आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 2 मार्च को लिस्ट जारी कर 195 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम नहीं थे. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जाने लगा कि इस बार यूपी में भी कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटेंगे. इन नामों में सबसे ज्यादा चर्चा कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हुआ. अभी भी मीडिया रिपोर्ट की माने तो बृजभूषण को इस बार बीजेपी टिकट नहीं देगी. ऐसे में अब खुद बीजेपी सांसद टिकट के लिए अन्य पार्टियों के दरवाजे खटखटाने लगे हैं.
इस बीच खबर है कि बृजभूषण शरण सिंह सपा टिकट देकर मैदान में उतार सकती है. अब सपा से टिकट मिलने की चर्चाओं पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि इसमें कोई सच्चाई है. इससे पहले अखिलेश यादव ने मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि बीजेपी सांसद उनके संपर्क में नहीं हैं, लेकिन अगर आप कह रहे हैं तो हम उन्हें टिकट जरूर देंगे. अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम पत्रकार महोदय की बात मान लेंगे.
2 मार्च को बीजेपी ने जारी की थी अपनी पहली लिस्ट
गौरतलब है कि बीजेपी ने जहां 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की. वहीं कांग्रेस ने उस के ठीक एक हफ्ते बाद 8 मार्च को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में कैसरगंज के बाहुबली नेता बृजभूषण को अभी तक बीजेपी ने टिकट नहीं थमाया है.
कई सांसदों का टिकट काट चुकी है बीजेपी
मालूम हो कि बीजेपी ने इस बार कई सांसदों का टिकट काट दिया है. जिस में प्रज्ञा ठाकुर से लेकर रमेश बिधुड़ी, प्रवेश वर्मा समेत तीन सांसदों का नाम शामिल हैं. लेकिन कैसरगंज सीट पर अभी भी संस्पेंस बरकरार है. बता दें, बृजभूषण का गोंडा से लेकर अयोध्या तक यानी गोंडा, कैसरगंज, श्रावस्ती और फैजाबाद सीट पर काफी प्रभाव है. लेकिन कैसरगंज से बीजेपी के सांसद रहे बृजभूषण पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे है.