Table of Contents
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में रविवार को महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नाम जोड़े मारो (जूता मारो) आंदोलन रखा गया है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला. इसमें शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवान, सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता नाना पटोले समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए.
नेताओं ने मारे चप्पल (Maharashtra)
इस मार्च के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एमवीए के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टर पर चप्पल और जूते मारे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरनेा भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी, फिर भी मार्च में शामिल हुए.
PM मोदी ने माफी नहीं मांगा, एहसान किया है- पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों के मन में दर्द, पीड़ा और गुस्सा है. ये सिर्फ महाराष्ट्र की बात नहीं, पूरे देश में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राजे की मूर्ति नहीं टूटी, बल्कि उनसे प्रेरणा लेने वालों का दिल टूटा है. प्रधानमंत्री ने दबाव में आकर माफी मांगी, लेकिन माफी ऐसे मांगी, जैसे वो हम पर एहसान कर रहे हों.
Also Read-
राहुल गांधी ने वायनाड में राहत कार्यों का जायजा लिया, कहा- पर्यटन पर काम करने की जरूरत
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा