PM मोदी के शपथ लेने के एक महीने बाद क्या-क्या हुआ?

PM मोदी के शपथ लेने के एक महीने बाद क्या-क्या हुआ?

Share this news :

Modi 3.0: मोदी 3.0 के एक महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इन एक महीने में देश में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो इस सरकार में काले धब्बे की तरह हैं. जैसे देश में हिंसा, बेरोजगारी, महंगाई, आतंकवाद,पेपर लीक जैसे मामले बढ़ें हैं. इस मामले पर विपक्ष मोदी सरकार पर जमकर घेर रहा है.

मोदी सरकार की बढ़ी मुश्किलें

आतंकवाद पर नकेल कसने का दावा करने वाली मोदी सरकार मुश्किलों में है. दरअसल, बीते एक महीने में जम्मू कश्मीर के अंदर कुल पांच 5 बड़े आतंकी हमले हुए हैं. इन हमलों में 10 नागरिकों समेत कुल आठ जवान शहीद हुए हैं. सोमवार को कठुवा में हुए आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हो गए. इसके साथ ही, पांच जवान घायल हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के दिन ही आतंकियों ने रियासी में पर्यटकों की बस पर हमला कर दिया था. तभी से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का सिलसिला जारी हैं.

17 महिनों से जल रहा मणिपुर

गौरतलब है कि मणिपुर पिछले 17 महिनों से जल रहा है लेकिन पीएम मोदी ने एक बार भी वहां जाकर स्थिति का जायजा नहीं लिया. वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी तीन बार मणिपुर जाकर पीड़ित लोगों से मिल चुके हैं. राहुल गांधी ने कल 8 जुलाई को मणिपुर का तीसरा दौरा किया. उन्होंने वहां कहा, “मुझे लगा था कि यहां के हालात सुधर गए होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ है. केंद्र सरकार मणिपुर को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यहां के हालात सुधरेंगे.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के बीते एक महीने के कार्यकाल को लेकर निशाना साधा है. नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के एक महिने में कई बड़ी घटनाएं हुई हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल पूछा है. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर पोस्ट कर एक महीने के दौरान हुए हादसों के बारे में बताया है. जिसमें कांग्रेस ने भीषण ट्रेन हादसा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, पेपर लीक महंगाई और बेरोजगारी आदि के बारे बताया.

कांग्रेस पार्टी ने बताया कि इस एक महीने में क्या-क्या हुआ?

  1. भीषण ट्रेन हादसा
  2. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, 8 जवान शहीद, 10 से ज्यादा लोग मारे गए
  3. NEET पेपर लीक
  4. NEET-PG निरस्त
  5. UGC-NET का पेपर लीक
  6. Joint CSIR-UGC-NET निरस्त
  7. रुपए में रिकॉर्ड गिरावट
  8. बेरोजगारी ने 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा
  9. दूध, दाल, सब्जी, गैस, टोल सब महंगा
  10. थोक महंगाई दर ने 15 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा

Also Read-

UP में शिक्षकों ने किया ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार, सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *