पूर्ण राज्य और संविधान की छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख़ (Ladakh) के जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक बीते 14 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने दावा किया है कि सीमा पर चीन लगातार कब्जा कर रहा है. चीन कई किलोमीटर तक भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर चुका है. हालांकि मोदी सरकार इसे हर बार की तरह इस बार भी बेबुनियाद बता रही है.
जाने क्या है मोदी की चीनी गारंटी
इन विवादों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यही है ‘मोदी की चीनी गारंटी’. अन्य सभी गारंटियों की तरह – लद्दाख के लोगों को संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने की ‘मोदी की गारंटी’ एक बहुत बड़ा विश्वासघात है. यह पीएम मोदी के चीन प्रेम को दर्शाता है.
अपने मित्रों को फायदा पहुंचाना चाह रही मोदी सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा है कि मोदी सरकार लद्दाख के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हिमालयी ग्लेशियरों का दोहन करना चाहती है और अपने करीबी दोस्तों को फायदा पहुंचाना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि गलवान घाटी में हमारे 20 बहादुर जवान शहीद हुए लेकिन पीएम मोदी ने क्लीन चिट दे दी.
राष्ट्रीय सुरक्षा में डाल रही मोदी सरकार
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ, मोदी सरकार ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, और दूसरी तरफ, वह लद्दाख के हमारे अपने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है. 2014 के बाद से पीएम मोदी और उनके चीनी समकक्ष के बीच कम से कम 19 दौर की आमने-सामने की बातचीत हुई, इसके बावजूद मोदी सरकार 2020 से पहले यथास्थिति सुनिश्चित करने में विफल रही है.
चीन ने देपसांग मैदान, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा क्षेत्रों में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा जारी रखा है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लद्दाख की रक्षा और हमारी सीमाओं पर हमारे राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मालूम हो कि संविधान की छठी अनुसूची के अलावा पूर्ण राज्य की मांग, लद्दाख में एक और संसदीय सीट को बढ़ाना और पब्लिक सर्विस कमीशन को लद्दाख में क़ायम करने जैसी मांगे शामिल हैं.
Also Read: शर्मनाक! मोदी राज में दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश बना भारत, जानें दिल्ली का हाल
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी