Rahul Gandhi on Modi Cabinet: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (11 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई मंत्रिपरिषद के कई सदस्यों का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने एनडीए सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कथनी और करनी के फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं.
क्या बोले राहुल गांधी?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी Rahul (Gandhi on Modi Cabinet) ने कहा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे. उन्होंने आगे कहा कि कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं.
गिनवाए परिवारवादी नेताओं के नाम
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली नई मंत्रिपरिषद के कई सदस्यों के नाम भी साझा किया, जिनके परिवार के तार राजनीति से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. इनमें इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी और अन्य कई नाम शामिल हैं.
Also Read-
मणिपुर पर बोलने में मोहन भागवत ने देर कर दी, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना