Manipur Violence: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि भागवत का मणिपुर पर बयान ‘देर से’ आया है. तेजस्वी यादव ने आगे नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा इस मुद्दे पर चुप रहे हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री न केवल मणिपुर पर, बल्कि किसानों, पहलवानों (जिनके साथ छेड़छाड़ की गई…) के मुद्दों पर भी चुप रहे. अब मोहन भागवत ने बोला है लेकिन अब देर हो चुकी है. गौरतलब है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मणिपुर को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवत ने कहा है कि मणिपुर पिछले एक साल से जल रहा है. राज्य को स्थाई समाधान की जरुरत है.
मणिपुर पर ध्यान देना चाहिए- मोहन भागवत
मोहन भागवत ने आगे कहा कि मणिपुर के मुद्दे को प्राथमिकता देकर उसपर विचार करना चाहिए. आरएसएस प्रमुख ने कहा, “मणिपुर में अशांति या तो भड़क गई या भड़का दी गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि समाज ने अपना मत दे दिया है, अब सब उसी की अनुसार होगा. क्यों या कैसे, इसमें संघ के लोग नहीं पड़ते हैं.
मालूम हो कि पिछले साल मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद कम से कम 200 लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से ताज़ा हिंसा की ख़बरें आई हैं.