Nitish Kumar, Lalu yadav

Nitish Kumar on Lalu yadav: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लालू यादव के परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया है.

Share this news :

Nitish Kumar on Lalu yadav: लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर जुबानी हमला चलता रहता है, लेकिन बिहार की राजनीति कुछ अलग होती है. यहां चुनावी लड़ाई में परिवारवाद का मुद्दा हावी न हो, ऐसा होना असंभव है. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बेटा नहीं हो रहा था तो लालू यादव ने नौ बच्चे पैदा कर दिया.

पर्सनल हुए नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar on Lalu yadav) ने लालू यादव को लेकर कहा कि उन्होंने बेटे की चाहत में नौ-नौ बच्चे पैदा कर दिया. पर्सनल होते हुए नीतीश कुमार बोले, जरा बताइए तो, कोई इतना बच्चा पैदा करता है? एक बेटे की चाहत में नौ-नौ बच्चा पैदा कर दिया. उनको (लालू यादव) को बेटा पैदा नहीं हो रहा था तो नौ-नौ पैदा कर दिया और उसके बाद अब उसको नेता बनाने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं.

लगाया परिवारवाद का आरोप

लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमलोग भी राजनीति में हैं, लेकिन हम लोगों ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. नीतीश ने कहा कि उनको (लालू यादव) देखिए, अपने परिवार के लिए कैसे परेशान रहते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बयान बिहार के मोतिहारी में दिया है.


Also Read-

‘इन्हें फेंकने की बुरी लत’, PM मोदी के गाजा में वार रुकवाने वाले दावे पर बोली कांग्रेस

Swati Maliwal Case Video: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले का वीडियो आया सामने, विभव कुमार को दे रही हैं गाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *