कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi)

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi)

Share this news :

Gaurav Gogoi: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार (11 जून) को एक बार फिर मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से उम्मीद नहीं है कि वह हिंसा प्रभावित मणिपुर में मौजूदा हालात पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बातों पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर को नजरअंदाज करेंगे और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम संविधान को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करेंगे.

क्या बोले गौरव गोगोई?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बातों पर कोई ध्यान देंगे. प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर से बचेंगे, कानून प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे और भारतीय संविधान को झुकाने की कोशिश करेंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्र है कि लोगों ने अपनी ओर से बोलने और भारतीय संसद और संविधान की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन को चुना है.

मोहन भागवत ने कही थी ये बात

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सोमवार को कहा कि एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है. इससे पहले 10 साल शांत रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया.अचानक जो कलह वहां पर उपजा या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि-त्राहि कर रहा है. सवाल करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इस पर कौन ध्यान देगा?


Also Read-

इस्लाम और ईसाई धर्म पर RSS चीफ मोहन भागवत ने की टिप्पणी, जातिवाद को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *