Priyanka Gandhi: मोदी सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद सियासी घमासान जारी है. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दल हमलावर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला किया है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा है कि भारत की महान जनता ने ऐतिहासिक लड़ाई लड़कर अपनी आजादी और अपना संविधान हासिल किया है. जिन्होंने संविधान को बनाया, जिनकी संविधान में आस्था है, वे ही संविधान की रक्षा करेंगे.
प्रियंका गांधी ने आरएसएस- BJP पर साधा निशाना
बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन्होंने संविधान लागू होने का विरोध किया, संविधान की समीक्षा करने के लिए आयोग बनाया, संविधान खत्म करने का आह्वान किया, अपने फैसलों और कृत्यों से बार-बार संविधान और लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार किया, वे नकारात्मक राजनीति वाला “संविधान हत्या दिवस” मनाएंगे ही, इसमें आश्चर्य कैसा?
BJP के अंदर नफरत भरा है- सुप्रिया श्रीनेत
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि BJP ने ‘संविधान हत्या’ शब्द का नाम दिया है. ‘संविधान हत्या’ ये दो शब्द कभी एक साथ जा ही नहीं सकते. इस देश में संविधान की हत्या करने वाला आज तक कोई पैदा ही नहीं हुआ है. अगर संविधान की बात ही करनी थी तो, संविधान रक्षा, संविधान बचाओ या संविधान सर्वोपरि की बात भी कर सकते थे,लेकिन ‘हत्या’ शब्द BJP के अंदर की नफरत, कुंठा और हिंसा का परिचायक है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि असलियत यह है कि संविधान बदलने की BJP की साजिश नाकाम हो गई और इस देश की जनता ने उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया. आज बात अग्निवीर, मणिपुर, बेरोज़गारी, महँगाई पर होनी चाहिए. वहीं अगर हत्या की बात ही करनी है तो क्यों ना हर दिन इस देश में रोज़गार हत्या दिवस, किसान हत्या दिवस, महिला सुरक्षा हत्या दिवस मनाया जाए.
गौरतलब है कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकालीन की घोषणा की थी. जिसको लेकर मोदी सरकार ने कहा है कि इस दिन को संविधान हत्या के रूप में मनाया जाएगा.
Also Read: उपचुनाव में BJP का बुरा हाल, कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर आगे