Retail Inflation: देश में खुदरा महंगाई पिछले पांच महीने के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई है. जून महीने में यह आंकड़ा 5 फीसदी पर चला गया है. जबकि पिछले महीने यह 4.75 फीसदी था. खुदरा महंगाई के साथ-साथ खाद्य महंगाई दर भी बढ़ी है. जून में खाद्य महंगाई 9.36 फीसदी दर्ज की गई है. शुक्रवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यह 8.83 फीसदी थी. महंगाई दर में वृद्धि की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम रह गई है.
सब्जियों के भी बढ़े दाम
इस समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आम जनता की जेब पर इसका असर पड़ रहा है. जानकारों का कहना है कि प्रचंड गर्मी की वजह से सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं. इसी कारण सब्जियों के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अभी सब्जियों के दाम कम होने के कोई आसार भी नहीं हैं. आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ही खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) में वृद्धि हुई है. वहीं सब्जियों के दाम में उछाल की वजह से खाद्य महंगाई दर में वृद्धि हुई है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज
महंगाई में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्षी पार्टी ने कहा कि यह ‘महंगाई मैन’ मोदी का कहर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “एक जरूरी खबर. महंगाई दर इस साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. खाने पीने के सामान के साथ अनाज, दाल, दूध, सब्जी सब महंगा हुआ है. खाद्य महंगाई- 9.36%, अनाज की महंगाई- 8.75%, दालों की महंगाई- 16.07 और सब्जियों की महंगाई- 29.32%. ‘महंगाई मैन’ मोदी का कहर जारी है.”
Also Read-
2027 में UP में BJP की सरकार नहीं बनेगी, भाजपा विधायक ने वीडियो जारी कर किया दावा