बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा
Ramesh Mishra on UP Elections: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है. पार्टी के भीतर कलह की खबरें आ रही हैं. वहीं इस बीच बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा के दावे से सियासत गरमा गई है. रमेश मिश्रा ने कहा कि यूपी में बीजपी की स्थिति बहुत खराब है, इस हिसाब से 2027 के चुनाव में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.
क्या बोले बीजेपी विधायक?
बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि आज की तारीख में जिस तरह की परिस्थिति है, जिस तरह पीडीए की बात चल रही है. उस हिसाब से देखूं तो आज की तारीख में हमारी पार्टी (बीजेपी) की स्थिति अच्छी नहीं है. रमेश मिश्रा ने आगे कहा कि आज यूपी में जो स्थिति है उस हिसाब से 2027 में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. स्थिति अच्छी हो उसके लिए में समझता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. केंद्रीय नेतृत्व को पूरी तरह से यूपी के चुनाव पर फोकस करना पड़ेगा.
हार के बाद घबराई बीजेपी
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव में भी हार का डर बना हुआ है. पार्टी के अंदर कलह की भी खबरें आ रही हैं. अब जौनपुर की बदलापुर सीट से विधायक रमेश मिश्रा ने इस बयान ने पार्टी में कलह की खबरों को और हवा दे दी है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रहा है कि आखिर रमेश किस बड़े फैसले की बात कर रहे हैं. बीच में यह भी खबरें थी कि पार्टी नेतृत्व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से खफा है. ऐसे में यह संदेह बना हुआ है कि कहीं ये कथित बड़ा फैसला योगी आदित्यनाथ को लेकर तो नहीं है.
Also Read-
Rahul Gandhi: खुद के खिलाफ जहर उगलने वाले स्मृति ईरानी का बचाव कर राहुल गांधी ने जीता फैंस का दिल