Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने अपनी लिस्ट में गाजीपुर से भी उम्मीदवार का एलान किया है. सपा ने गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि सपा ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन बीते दिनों सपा और कांग्रेस के बीच सीट बँटवारे को लेकर दूरियां देखने को मिली थीं.
सपा की नई लिस्ट की बात करें तो मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को कैंडिडेट घोषित किया है. सपा इससे पहले 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी उत्तर प्रदेश में है. इस यात्रा में अखिलेश यादव शामिल होंगे या नहीं. इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है. हालांकि इस बारे में जब अखिलेश से पूछा गया तो वो बोले कि अभी बातचीत (सीट शेयरिंग पर) चल रही है. कई दौर की बातचीत हो चुकी है. कई सूचियां उधर से आईं, कई सूचियां हमारे यहां से गईं. एक बार सीटों पर बात साफ़ हो जाएगी तो समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.
सपा ने लिस्ट के जरिए दिया ये संदेश
सपा (Samajwadi Party) की इस लिस्ट से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल, सपा के साथ गठबंधन में नहीं है. बीते महीने 19 जनवरी को जब अखिलेश और जयंत ने तस्वीरें शेयर कर गठबंधन का एलान किया था तब यह कहा जा रहा था कि सपा ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट रालोद के खाते में दी है. हालांकि अब जबकि सपा ने हरेंद्र मलिक को बतौर उम्मीदवार एलान कर दिया तो अब अलायंस को लेकर कोई शंका नहीं प्रतीत हो रही है.
Also Read-
“हर रोज परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जा रहे हैं” , UP पुलिस भर्ती परीक्षा पर बोले राहुल गांधी