Table of Contents
SEBI Chief Madhavi Buch Salary: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधवी पुरी बुच को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि माधवी बुच सेबी चीफ के पद पर रहने के बावजूद ICICI बैंक समेत 3 जगहों से सैलरी लेती रहीं. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि माधबी पुरी बुच SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होते हुए रेगुलर इनकम ICICI बैंक से ले रही थीं, जो कि 16.80 करोड़ रुपए था. वे ICICI प्रूडेंशियल, ESOP और ESOP का TDS भी ICICI बैंक से ले रही थीं.
पद से इस्तीफा दें बुच- कांग्रेस (SEBI Chief Madhavi Buch Salary)
पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी बुच 5 अप्रैल, 2017 से 4 अक्टूबर, 2021 तक SEBI में पूर्णकालिक सदस्य थीं. फिर 2 मार्च, 2022 को माधबी पुरी बुच SEBI की चेयरपर्सन बनीं. उन्होंने आगे कहा कि SEBI की चेयरपर्सन को नियुक्त करने वाली कैबिनेट में PM मोदी और अमित शाह शामिल हैं. खेड़ा ने सवाल करते हुए कहा कि हम माधवी पूरी (Madhavi Buch Salary) से जानना चाहते हैं कि आप SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होने के बाद भी अपना वेतन ICICI से क्यों ले रही थीं? यह सीधे-सीधे SEBI के सेक्शन-54 का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि अगर माधबी पुरी बुच में थोड़ी भी शर्म होगी तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने किया था खुलासा
बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी घोटाले पर एक नया खुलासा किया था. हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि सेबी अध्यक्ष माधबी बुच और उनके पति की अडानी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेबी ने अडानी के मॉरीशल और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आशचर्यजनक रूप से कोई रूचि नहीं दिखाई है. बता दें कि अडानी घोटाले की जांच सेबी ही कर रही है.
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
जातीय जनगणना का RSS ने खुलकर किया विरोध, कांग्रेस बोली- ये होकर रहेगा