Slipper Thrown on PM Modi’s Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, पीएम मोदी की कार पर किसी ने चप्पल फेंक दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. हालांकि पीएम मोदी की कार के पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी ने कार से तुरंत चप्पल को भीड़ में फेंक दिया, लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गई. लोग जहां एक तरफ पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह घटना पीएम मोदी को लेकर जनता के बीच नाराजगी को दिखा रही है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफिला एक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा है. इसी दौरान भीड़ से एक चप्पल (Slipper Thrown on PM Modi’s Car) पीएम मोदी की कार पर फेंकी जाती है. सुरक्षाकर्मी ने तुरंत चप्पल को वापस भीड़ में फेंक दिया और कार खाली करवा दी. बता दें कि पीएम मोदी के काफिले पर किसने चप्पल फेंकी, इसकी पता नहीं चल पाया है.
सुप्रिया श्रीनेत ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी का वायरल वीडियो शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “वाराणसी से नरेंद्र मोदी सांसद हैं. वहां उनके खिलाफ भारी असंतोष है. सिर्फ 1.5 लाख जीत की मार्जिन इसका प्रमाण भी है. वह देश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रधानमंत्री हैं.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि पीएम मोदी की कार पर चप्पल फेंकना गलत है, इसका समर्थन कोई नहीं कर रहा. लेकिन लोगों के अंदर रोष और प्रतिकार को भी समझना होगा. बेबसी और बदहाली से उपजे इस गुस्से का समाधान करना काशी के सांसद का कर्तव्य है और यही लोकतंत्र की पहचान है.
Also Read-
‘दो या तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करने से बढ़ेगी GDP…’ RSS नेता का विवादित बयान