Supriya Shrinate

Supriya Shrinate

Share this news :

Supriya Shrinate on Manipur Issue: कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मणिपुर का मुद्दा उठाया है. साथ ही पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि इतने महीने बाद पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 16 महीने हो गए और मणिपुर जल रहा है. हिंसाग्रस्त प्रदेश में आगजनी, हत्याएं, लूट हो रही हैं. पिछले 10 दिन में 11-12 लोगों की मौत हो चुकी है. मणिपुर में अब RPG लहराई जा रही है, गांवों में ड्रोन से बम गिराए जाते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला किया गया, मणिपुर के गवर्नर के घर पर पथराव हो रहा है.

पीएम मोदी पर उठाए सवाल (Supriya Shrinate)

उन्होंने (Supriya Shrinate) आगे कहा, “सुरक्षाबलों पर हमला होता है, उनके हथियार छीनने की कोशिश होती है. मणिपुर के कई जिलों में कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट बैन है, युवा सड़कों पर हैं. मणिपुर के सारे एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं. मणिपुर की पूर्व गवर्नर कह रही हैं कि हालत बहुत गंभीर हैं, ऐसे में उनको हटाकर हाफ-टाइम गवर्नर नियुक्त किया गया है. लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है कि वो मणिपुर चले जाएं.”

श्रीनेत ने कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव में मणिपुर नहीं जाते हैं, उसके बगल के राज्यों में जाकर लौट आते हैं. वे विदेश घूमकर आ जाते हैं, लेकिन बस मणिपुर नहीं जाते. क्या ये किसी भी मर्यादित सरकार के लिए लोकतंत्र में स्वीकार्य है?

मणिपुर को लेकर क्यों नहीं बोलते PM मोदी?

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि हम सभी को याद है, जब मणिपुर में एक बेटी के शरीर को नोचा गया था, तब भी प्रधानमंत्री सिर्फ 36 सेकेण्ड के लिए बोले थे. मैं मीडिया के साथियों और BJP से पूछना चाहती हूं कि जब दूसरे देश में हिंसा होती है तो आपके रातों की नींद खत्म हो जाती है, लेकिन मणिपुर को लेकर आप क्यों नहीं बोलते?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर में अब एक नया खेल शुरू हुआ है. मणिपुर के मुख्यमंत्री जो अभी तक दिल्ली की कठपुतली बने थे, वो अब मणिपुर के लिए आवाज उठाने का स्वांग रच रहे हैं. सच ये है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री की नाक के नीचे मणिपुर जलता रहा और आप दिल्ली की कठपुतली बने रहे. स्वांग रचने से मुख्यमंत्री की असलियत नहीं छिपेगी.


Also Read-

नरेंद्र मोदी ‘झूठों के सरदार’, जम्मू-कश्मीर में खरगे का हल्ला-बोल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *