Savitri Thakur Viral Video: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने उनकी खूब खिंचाई की है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंची थीं, जहां वो ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ स्लोगन भी सही से नहीं लिख पाईं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई.
सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में हुईं थी शामिल
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर मंगलवार (18 जून) को धार के ब्रम्हा कुंडी स्थित एक सरकारी स्कूल में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथी बनकर पहुंची थीं. यहां जब उनसे कहा गया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा लिखने को कहा गया, तो केंद्रीय मंत्री वह सही से नहीं लिख पायीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Savitri Thakur Viral Video) हुआ, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इसे लेकर कांग्रेस ने भी सावित्री ठाकुर को लेकर कई सवाल खड़े किए. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि जो लोग संवैधानिक पदों पर हैं और बड़े-बड़े विभागों के लिए जिम्मेदार हैं, वे अपनी मातृभाषा में भी सक्षम नहीं हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे लोग अपना मंत्रालय चलाने में कैसे सक्षम हो सकते हैं?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय करने के लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए. केके मिश्रा ने आगे कहा कि एक तरफ देश के नागरिकों के साक्षर होने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार लोगों में साक्षरता की कमी है. तो सच क्या है?
Also Read-
अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर औरंगजेब को मार डाला, BJP नेता का भाई गिरफ्तार
‘रूस और यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी लेकिन पेपर लीक नहीं…’ राहुल गांधी का मोदी पर बड़ा हमला