Table of Contents
Vinesh Phogat News: महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित हो गई हैं. मुकाबले के बाद विनेश का वजन ज्यादा निकला. उनका वजन 50 किलोग्राम की कैटेगरी से ज्यादा निकला. जिसके कारण वह खेल के लिए अयोग्य घोषित हो गईं. बता दें कि वेनेश का वजन मानक से करीब 100 ग्राम ज्यादा निकला. गौरतलब है कि विनेश फोगाट पहले 53 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेती थीं. लेकिन पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने वजन कम किया था.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने जारी किया बयान
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने बयान में कहा, भारतीय दल को खेद के साथ महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करनी पड़ रही है. रात भर टीम में बेहतर प्रयास किया. इसके बावजबद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगी. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित कतरना चाहती हैं.
जानकारी के मुताबिक, पहलवान विनेश फओगाट का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलोग्राम अधिक था. इसके कम करने के लिए वह पूरी रात सोयी नहीं. विनेश ने जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंक तक सब कुछ कर दिया. हालांकि इसके बाद भी उनका वजन कुछ ग्राम ज्यादा निकल गया और उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया.
संजय सिंह ने कहा- यह देश का अपमान
आप सांसद संजय सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश (Vinesh Phogat) का नही देश का अपमान है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे. उन्होंने आगे कहा कि अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.
Also Read-
विनेश फोगाट को लेकर कंगना ने उगला जहर, कहा- मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा