Water Logging in Lucknow: लगातार हो रही बारिश के कारण लखनऊ के कई क्षेत्रों जलभराव हो गया है. पुराने लखनऊ के चौक क्षेत्र के विक्टोरिया स्ट्रीट, फूल वाली गली और अकबरी गेट पर तो कुछ ही देर की बारिश में घुटने तक पानी भर गया. पुराने लखनऊ में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुबग्गा मंडी में भी जलभराव के कारण सब्जियां खराब हो गईं.लखनऊ के बालागंज इलाके में भी कुछ घंटों की बारिश से ही नाले भर गये, जिससे गलिया भी नालों में तब्दील हो गई हैं.
सरकार के प्रति लोगों के बीच नाराजगी
वहीं सुल्तानपुर हाईवे पर 1 फीट तक पानी भर गया है. जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इससे लोगों के बीच गुस्सा भी है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जब जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, तो लोगों ने तीखी बहस हो गई. लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सफाई को लेकर हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है, पर काम कभी नहीं होता.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
लखनऊ में हो रहे जलभराव को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर सपा ने कहा, “योगी जी ने लखनऊ को वेनिस बना दिया है. जलभराव में गाडियां फंस रही हैं ,गाड़ियों के इंजन खराब हो रहे ,जानमाल का नुकसान हो रहा. ये सब सिर्फ योगी/भाजपा सरकार के नाला सफाई ,सीवर सफाई ,ड्रेनेज सिस्टम में भ्रष्टाचार का परिणाम है.”
Also Read-
नशे में धुत्त शिवसेना नेता के बेटे ने BMW कार से दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत