China

चीन पैंगोंग झील के पास खुदाई कर बना रहा बैंकर

Share this news :

Chinese Army Digging Near Pangong Lake: चीन की सेना पूर्व लद्दाख में पैंगोंग झील के आसपास के इलाकों में लगातार खुदाई कर रही है. चीनी सेना ने यहां हथियार और ईंधन के भंडारण के लिए अंडरग्राउंड बंकर बनाए हैं. इसके अलावा क्षेत्र में एक प्रमुख अड्डे पर बख्तरबंद वाहनों के लिए भी बेस तैयार किया है. सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए इसका खुलासा हुआ है. ये तस्वीरें यूएस की फर्म ब्लैकस्काई ने जारी की हैं.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा कि चीन लगातार पूर्वी लद्दाख में दखल दे रहा है और अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. अब खबर है कि चीन पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास खुदाई कर बंकर बना रहा है. चीन ने ये बंकर उस सिरजाप मिलिट्री बेस के पास बनाए हैं, जिसपर भारत का दावा रहा है.

पार्टी ने कहा कि सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने इस जगह पर कई बड़े अंडरग्राउंड बंकर बनाए हैं. इन बंकरों में बख्तरबंद वाहन, गोला-बारूद स्टोर करने की सुविधा है. इस पूरे बेस को चीन ने सड़कों और खाइयों के एक बड़े नेटवर्क से जोड़ा है.

यह पीएम मोदी की क्लीनचिट का नतीजा- कांग्रेस

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट देकर कहा था ‘कोई घुसा हुआ नहीं है.’ चीन की ये हिमाकत, उसी क्लीनचिट का नतीजा है. हाल ही में चीन ने हमारे अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदल दिए थे, तब भी नरेंद्र मोदी चुप थे.” कांग्रेस ने आगे कहा कि जो नरेंद्र मोदी कभी चीन को ‘लाल आंख’ दिखाने की बात किया करते थे, आज उनके मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकल रहा.


Also Read-

नशे में धुत्त शिवसेना नेता के बेटे ने BMW कार से दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *