Mumbai Accident

नशे में धुत्त शिवसेना नेता के बेटे ने BMW कार से दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत

Share this news :

Mumbai Accident: रविवार को मंबई के वर्ली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर सवार जोड़े को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवाल महिला को 100 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे में महिला का पति घायल हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का बेटा चला रहा था.

शिवसेना नेता का बेटा आरोपी

पुलिस सुत्रों ने बताया कि स्कूटी को टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उप नेता राजेश शाह का 24 साल का बेटा मिहिर शाह चला रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मिहिर शाह घटना के वक्त नशे में था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिहिर शाह ने शनिवार रात जुहू के एक बार में शराब पी. बार से घर जाते समय उसने ड्राइवर से लॉन्ग ड्राइव पर चलने को कहा. कार जब वर्ली आई तो उसने ड्राइवर से खुद गाड़ी चलाने की जिद्द की. गाड़ी संभालते ही मिहिर शाह ने तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू से एक स्कूटर को टक्कर मार दी.

महिला की हुई मौत

स्कूटर पर वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके के रहने वाले प्रदीक नकवा और उनकी पत्नी कावेरी नकवा सवार थे. दंपत्ति मछली बेचने की काम करता था. मछली लाने के लिए वो ससून डॉक जाते थे. वे आज भी मछली लेकर जा रहे थे, जब बीएमडब्ल्यू ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दंपत्ति हवा में उछल गया. कार की स्पीड तेज होने के कारण कावेरी नकवा कुचल गई. कावेरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके पति प्रदीक को मामूलीच चोटें आई हैं.

नेता और ड्राइवर पुलिस हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, यह कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना के उप नेता राजेश शाह की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नेता और उनके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि नेता के बेटे मिहिर शाह ने अपना फोन बंद कर लिया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


Also Read-

हाथरस हादसे के दोषियों को मिले कड़ी सजा, राहुल गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *