जब Congress सरकार ने ₹72,000 करोड़ का कर्ज किया था माफ, जानें ऐतिहासिक फैसला

जब Congress सरकार ने ₹72,000 करोड़ का कर्ज किया था माफ, जानें ऐतिहासिक फैसला

Share this news :

Congress: देश में किसान हितैषी होने का दावा तो हर सरकार करती है, लेकिन आज से 16 साल पहले यूपीए (कांग्रेस) सरकार ने किसानों के लिए जो कर दिया, वह आज भी ऐतिहासिक है. असल मायने में कांग्रेस सरकार ने ही किसानों को अच्छे दिन की सौगात दी थी. हम बात कर रहे हैं साल 2008 की, जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. केंद्र में यूपीए की सरकार थी. आज ही के दिन 29 फरवरी को कांग्रेस सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का ₹72,000 करोड़ कृषि ऋण व ब्याज माफ कर दिया था.

जिन किसानों को कांग्रेस सरकार में सबसे ऊंचा दर्जा मिला हुआ था, उन्हें आज मोदी सरकार ने सड़कों पर ला दिया है. किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर की बात है, मोदी सरकार उन्हें MSP की गारंटी तक नहीं दे पा रही है, जो कि किसानों का अधिकार है. किसान बार-बार MSP की गारंटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं, पर उनकी एक नहीं सुनी जा रही है.

700 से ज्यादा किसानों की गई जान

जहां पिछले किसान आंदोलन में 700 किसानों ने अपनी जान गंवाई थी, वहीं इस बार भी 5 किसानों ने शहादत दे दी. किसानों की मांगों को सुनने के बजाय मोदी सरकार ने उनके रास्तों पर कीले बीछा दिए. किसान अपनी बात रखने दिल्ली आना चाहते थे, तो उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, यहां तक कि किसानों पर गोलियां भी चलाई गईं.

2014 में पीएम मोदी ने किया वादा

आपको जानकर हैरानी होगी कि किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं जो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. किसान वही मांग रहे हैं, जो मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था. याद दिला दूं कि 2014 में पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों को MSP की गारंटी दी जाएगी अगर केंद्र में NDA की सरकार आती है. साथ ही उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का भी वादा किया था. लेकिन आज जब किसान MSP की गारंटी मांग रहे हैं, तो मोदी सरकार ने चुप्पी साध ली है.

कांग्रेस देगी MSP की गारंटी

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 13 फरवरी को स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का वादा किया है. राहुल गांधी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि किसान भाइयों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.

खरगे ने मोदी सरकार पर कसा तंज

वहीं, इस मामले को लेकर आज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- “16 साल पहले कांग्रेस-UPA सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का ₹72,000 करोड़ कृषि ऋण व ब्याज माफ किया था. ये कांग्रेस की गारंटी थी जो पूरी हुई. मोदी जी ने किसानों से दो बड़े वादे किए- पहला लागत+50% MSP का और दूसरा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का. दोनों ‘मोदी की गारंटी’ फर्जी निकली, और किसानों की हालत बदतर हुई.”

उन्होंने आगे लिखा कि अब कांग्रेस ने फिर से किसानों से वादा किया है कि हम 15 करोड़ किसान परिवारों को MSP की लीगल गारंटी देंगे. केवल कांग्रेस ही अपनी गारंटी पूरी करती है.


Also Read-

देश के युवाओं की आवाज बने राहुल गांधी, दिला रहे बेरोजगारों को न्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *