Bail Buddhi Trending: ट्विटर पर कल से बैल बुद्धि ट्रेंड कर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर इसका मतलब क्या है और यह क्यों ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड आम जनता ने शुरु किया है. पीएम मोदी को टार्गेट कर इस ट्रेंड को शेयर किया जा रहा है. पीएम मोदी के बचकाने और बिना मतलब वाले बयानों को इस हैशटैग के साथ लोग शेयर कर रहे हैं.
कैसे हुई शुरुआत?
दरअसल, 2 जून को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें बालक बुद्धि करार दिया था. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने लगातार तीन बार फेल होने का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि यही नहीं जब ये बालक बुद्धि सवार हो जाती है तो लोग सदन में लोगों के गले पड़ने लगते हैं.
पीएम मोदी ने जिस तरह से राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला किया, इससे जनता नाराज हो गई और पीएम मोदी को उनके सारे उटपटांग बयान और हरकतें याद दिलाने लगी. इसी के साथ शुरु हुआ हैशटैग ‘बैल बुद्धि.’ लोगों ने तरह-तरह के वीडियोज शेयर किए और अलग-अलग अंदाज में पीएम मोदी को बैल बुद्धि की उपाधि दी.
बिट्टु शर्मा नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पीएम मोदी की रूस के पीएम के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “साहब को इंग्लिश नहीं आती, रूस वाले को हिंदी नहीं आती.. तो बातचीत क्या हुई होगी??
बैल बुद्धि..”
एक दूसरे यूजर संतोष दिवाते ने पीएम मोदी के सारे ऊल-जलूल बयानों को शेयर करते हुए लिखा- बैल बुद्धि के कारनामे.
एक अन्य यूजर ने पीएम मोदी के सिक्के के साथ बचकानी हरकत करते हुए एक वीडियो शेयर कर कहा कि ये बालक बुद्धि है या बैल बुद्धि?
Also Read-
UP News: लेखपाल बनते ही पत्नी के बदले तेवर, पति को छोड़ हुई फरार; लोग कह रहे ज्योति मौर्य पार्ट- 2