Viral News: उत्तर प्रदेश में सांडों का आतंक जारी है. सांडों के आतंक को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेरता रहता है लेकिन इनके आतंक में कोई कमी होती नहीं दिख रही. सोशल मीडिया पर यूपी के रायबरेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आवारा सांड पुलिस चौकी की छत पर खड़ा नजर आ रहा है. जिसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांड की इस वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए लिखा है, “जनता पूछ रही है, यूपी में ये सब क्या चल रहा है- सरकार या सर्कस. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सांड की फोटो साझा करते हुए PM मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, “तभी तो पूरे देश में आज कल ‘बैल बुद्धि’ की चर्चा ज़ोरों से हो रही है.”
सांड को देखने के लिए जुटा हुजूम
दरअसल वायरल वीडियो यूपी के रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सूची चौकी का बताया जा रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आवारा सांड चौकी की छत पर खड़ा नजर आ रहा है. पुलिस चौकी की छत पर चढ़ने के बाद कुछ देर तो सांड खड़ा रहा फिर आराम से छत पर ही बैठ गया. सांड को चौकी की छत पर देख काफी ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सांड को छत से उतारने की जुगत लगानी शुरू की. किसी तरह सांड को पुचकारते और हंकाते हुए नीचे लाया गया.
गौरतलब है कि यूपी के किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं. किसान लगातार मांग कर रहे है कि योगी सरकार सांडों का कोई स्थाई हल निकाले. बता दें कि रोजाना सांडों के कारण हादसे हो रहे हैं और इसमें लोगों की जान भी जा रही है. जिन लोगों के परिजन सांडों के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं वह अधिकारियों और सरकार को कोस कर रह जा रहे हैं.
Also Read: ट्विटर पर जनता ने ट्रेंड कराया ‘बैल बुद्धि’, नरेंद्र मोदी का बना मजाक