Bharat Shetty

Notice Issued Against Bharat Shetty

Share this news :

Notice Issued Against Bharat Shetty: विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देकर बीजेपी विधायक भरत शेट्टी बुरी तरह फंस चुके हैं. कर्नाटक पुलिस ने भरत शेट्टी को नोटिस जारी किया है. कर्नाटक पुलिस ने शेट्टी को लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन के भीतर पेश होने को कहा है. बता दें कि दक्षिण कन्नड़ जिले से बीजेपी विधायक वाई भरत शेट्टी ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था.

पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ आपराधिक धमकी, अपमान, सार्वजनिक तौर पर बदमाशी दिखाने के तहत केस दर्ज किया है. कांग्रेस नेता अनिल कुमार कि शिकायत के बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक भरत शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

क्या बोले भरत शेट्टी?

मैंगलोर सिटी नॉर्थ के विधायक भरत शेट्टी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसद के अंदर बंद करके थप्पड़ मारना चाहिए. ऐसा करने से सात से आठ एफआईआर दर्ज हो जाएंगी. अगर विपक्ष के नेता राहुल गांधी मैंगलोर शहर आते हैं तो हम उनके लिए भी यही व्यवस्था करेंगे. पागल को नहीं पता कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोली तो वह भस्म हो जाएंगे.”

बीजेपी विधायक ने यह भी दावा किया था कि हिंदू धर्म और संस्थाओं की रक्षा करना भाजपा का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कांंग्रेस ने यह संदेश देना शुरू कर दिया है कि हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं. ऐसे नेताओं की वजह से भविष्य में हिंदुओं को खतरे का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में कहा था कि हिंदू धर्म बीजेपी और आरएसएस का ठेका नहीं है. उनके इसी बयान के बाद से बीजेपी नेता तिलमिलाए हुए हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.


Also Read-

जनता क्यों कह रही PM मोदी को ‘बैल बुद्धि’, क्यों ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *