18th Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा का सत्र आज शुरू हो गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे सदन के सदस्य के रूप शपथ ली. इसी बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शपथ लेने पहुंचे थे लेकिन तभी संसद में विपक्षी सांसदों की ओर से नारेबाजी शुरू कर दी. जैसे ही धर्मेंद्र प्रधान संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए आगे बढ़े, इंडिया गठबंधन ने नीट परीक्षा में में हुई धांधली को लेकर नीट- नीट का नारा लगाना शुरू कर दिया.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के पेपर लीक को लेकर विपक्षी सांसदों की ओर से लोकसभा में शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा में हुई धांधली को लेकर केंद्र पर हमला किया और छात्रों से वादा किया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी. दरअसल,लोकसभा का पहला सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद हैं.
नीट पेपर लीक पर घेरेगा विपक्ष
इस बार विपक्ष भाजपा नीत एनडीए सरकार को अध्यक्ष के चुनाव,नीट-यूजी और यूजीसी-नेट में पेपर लीक के आरोपों के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. बता दें कि, इस बार का नीट का पेपर लीक हो गया था. इस मुद्दे पर देश भर के छात्रों में आक्रोश है. छात्रों के मन में एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ़ गुस्सा है.नीट-यूजी परीक्षा मई में आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था। कई केंद्रों पर ग्रेस मार्किंग के कारण सैकड़ों छात्रों के अंक बढ़ा दिए गए थे.
वहीं अनियमितताओं के आरोपों के बीच, केंद्र ने एनटीए के कामकाज की जांच करने और परीक्षा सुधारों के बारे में सुझाव देने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया.सरकार ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को भी हटा दिया.
पेपर लीक, रेल हादसा, मणिपुर हिंसा…सदन में इन मुद्दे पर चुप्पी साधे दिखे PM मोदी