Adani Coal Scam
Adani Coal Scam News: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने भाजपा सरकार के भीषण कोयला घोटाले को उजागर किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर कहा कि अडानी ग्रुप ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं. अडानी और पीएम मोदी के बीच दोस्ती का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया है कि यह घोटाला पिछले कई वर्षों से चल रहा है.
राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है. वर्षों से चल रहे इस घोटाले के ज़रिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है. क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद INDIA की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी.”
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ग्रुप इंडोनेशिया से खराब क्वालिटी का कोयला खरीदता है और जब तक ये कोयला भारत पहुंचता है उसका दाम तीन गुना हो जाता है. ऐसे करीब 12000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप ने हिन्दुस्तान की जनता के पॉकेट से निकाले हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप कोयले की कीमतों को बढ़ा हुआ यानी की ‘ओवरप्राइस’ दिखाता है, जिससे यहां बिजली की कीमतें बढ़ जाती हैं.
राहुल ने अपने आरोपों को आधार देते हुए फाइनेंशियल टाइम्स लंदन की एक चर्चित रिपोर्ट का हवाला दिया. उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए कहा कि ये उस व्यक्ति द्वारा सीधी चोरी है जिसे बार-बार, बार-बार भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बचाया जा रहा है.
Also Read: CM केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान