Table of Contents
Akhilesh Yadav on CM Yogi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ CM योगी की कुर्सी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. BJP के महाराष्ट्र चुनाव हारते ही योगी सरकार गिर जाएगी और योगी आदित्यनाथ को CM पद से हटा दिया जाएगा. ये दावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav on CM Yogi) ने किया है. दरअसल, अखिलेश यादव सोमवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने मोदी और योगी पर जमकर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी को इशारा करते हुए कहा कि सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है. इनसे ज्यादा नकारात्मक लोग दुनिया में नहीं है.
PDA ने भाजपा को हरा दिया
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav on CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे मुख्यमंत्री पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए वो पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं. अगर प्रशासन ने बेईमानी नहीं की होती तो लोकसभा चुनाव में हमारी गिनती और बढ़ गयी होती. बीजेपी यूपी से आई है और यूपी से ही उनका सफाया होगा.” उन्होंने कहा, INDIA गठबंधन और PDA ने भाजपा को हरा दिया. बीजेपी के लोग नकारात्मक हैं इनकी सोच और राजनीति नकारात्मक है.”
चुनाव हारते ही जाएगी योगी की कुर्सी
सपा अध्यक्ष यादव (Akhilesh Yadav on CM Yogi) ने कहा, “चुनाव के बाद ये (योगी आदित्यनाथ) हटने वाले हैं. गुस्सा वो कहीं और दिखाना चाहते हैं. दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी छिन जाएगी.” उन्होंने आगे कहा, ” दिल्ली गए थे कि अपना कुछ बनवा लें लेकिन, अभी कार्यवाहक ही चल रहा है वर्दी वालों का सबसे बड़ा अधिकारी अभी कार्यवाहक है दिल्ली वाले इनकी कुर्सी छीनने का मौका देख रहे है. महाराष्ट्र में भाजपा के हारते ही इनकी कुर्सी छिन जाएगी.”
उपचुनाव में किसी से डरना नहीं: अखिलेश
समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav on CM Yogi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनके क्षेत्र में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक घटना हुई. इतना ही नहीं सबसे अधिक बेटियां व BJP की सरकार में आत्मदाह करने लखनऊ आई हैं.” उन्होंने आगे कहा “PDA पॉजिटिव पॉलिटिक्स कर रही है. इससे भाजपा घबराई हुई है. उपचुनाव में किसी से डरना नहीं है. यह आपके भविष्य का चुनाव है. हमको गुंडा और माफिया बताने वाले घर से आईना देखकर निकलें.”
Also Read-
Maharashtra Opinion Poll: सर्वे देख उड़े महायुति के होश, MVA की बन रही सरकार
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा