BJP

BJP

Share this news :

BJP Leader News: रूस और यूक्रेन की जंग में रूसी सेना में पहले नेपालियों के शामिल होने की रिपोर्ट सामने आई थी लेकिन अब भारतीयों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ जंग में भारतीय युवकों को जबरन धकेला गया है, नतीजन एक भारतीय युवक की मौत भी हो चुकी है. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

दरअसल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के रडार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक पार्षद का बेटा आ गया है. जिसकी वजह से सैकड़ों भारतीय युवा युद्ध में फंसे हुए हैं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के धार से पार्षद अनीता मुकुट का बेटा सुयश मुकुट इस मामले में मुख्य आरोपी है. हालांकि, इस मामले पर फिलहाल बीजेपी नेता ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

BJP पार्षद हैं अनिता मुकुट

कांग्रेस ने बीजेपी नेता का नाम उजागर होने पर कहा है कि मध्य प्रदेश में धार से BJP पार्षद अनिता मुकुट हैं, BJP पार्षद अनिता मुकुट का बेटा सुयश मुकुट ‘RAS ओवरसीज फाउंडेशन’ चलाता है. सुयश मुकुट की संस्था RAS ओवरसीज फाउंडेशन ने 180 युवाओं को रूस भेजा. इनमें अधिकतर स्टूडेंट वीजा पर रूस गए.

जब हमारे भारतीय युवा रूस पहुंचे तो उन्हें जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया, जहां से कई भारतीय युवकों की मौत की खबर भी आई है.एक बार फिर हमारे देश के युवाओं को ठगने में BJP का नाम सामने आया है. PM मोदी से लेकर BJP का हर नेता युवाओं को ठगने और झांसा देने में लगा है. और उनके भविष्य के साथ खेला जा रहा है. यह देश के युवाओं के साथ अन्याय है.

वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में युवक दावा कर रहे थे कि वह रूस में फंसे हुए हैं और उनका इस्तेमाल रूस की सेना में युक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया जा रहा है. रूसी सेना में कथित तौर पर धकेलने के लिए स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है, इसकी जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में अब बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डाली गई तो वह लोग बीजेपी के कई नेताओं से साथ तस्वीरों में नजर आए हैं. हालांकि इस मामले पर बीजेपी के धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी प्रतिक्रिया दी है. सुयश मुकुट के एक्स हैंडल पर बायो में लिखा है कि वह भारत के छात्रों को रूस में मेडिकल की पढ़ाई बैचलर मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) में दाखिला दिलाने में मदद करता है.

Also Read: BJP से चुनाव लड़ने को मना किया तो कांग्रेस MLA पर पड़े ED के छापे, देखें वीडियो

Also Read: मोदी सरकार करती रह गई चुनावी दौरे, ये घोषणाएं कर बाजी मार गई कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *