Congress Nyay Patra: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में सियासी दल जोर-शोर से अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी करने के एक दिन बाद (शनिवार को ) राजस्थान में अपना ‘न्याय पत्र’ जारी किया. जहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मोदी सरकार ने देश की उम्मीदें तोड़ीं
रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि राज्यसभा सदस्य बनने के बाद मेरी मां सोनिया गांधी आपके राज्य (राजस्थान) आई हैं. कल हमने अपना घोषणापत्र जारी किया. हमने अपने घोषणापत्र को नाम दिया है” ‘न्याय पत्र’. यह घोषणापत्र सिर्फ उन घोषणाओं की सूची नहीं है, जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे, बल्कि यह उस देश की आवाज है जो न्याय चाहता है. आज बेरोजगारी चरम पर है. बेरोजगारी दूर करने के लिए बीजेपी और मोदी सरकार ने क्या किया है ? वादे तो किए लेकिन पूरे नहीं किए. अग्निवीर योजना लाए, जिससे लोगों की उम्मीदें टूट गईं. हर राज्य में पेपर लीक हो रहे हैं. किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी हैं उनकी बात सुनने को तैयार नहीं.”
आपका वोट लोकतंत्र बचाएगा
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ”आप जो वोट डालने जा रहे हैं, वह देश के लोकतंत्र को बचाएगा. आप सोच रहे होंगे कि हमारा लोकतंत्र खतरे में कैसे है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो बड़ी-बड़ी संस्थाएं बनाई गई हैं कमजोर किया जा रहा है, उनका दुरुपयोग किया जा रहा है, आज स्थिति यह है कि लोगों को ईवीएम पर भी भरोसा नहीं है.”
इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, ”यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. केंद्र सरकार ने नीति के जरिए हमारी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है. छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पहली बार इसकी घोषणा की, अगर कांग्रेस और INDI गठबंधन की सरकार बनी, वे किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे… यह चुनाव देश के लिए निर्णायक चुनाव है.”
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट