Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आक्रामक अंदाज में प्रचार-प्रसार कर रही है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में अपना ‘न्याय पत्र’ जारी किया. जहां कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं PM मोदी

राजस्थान के जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, “मोदी जी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं को डराने, धमकाने और भाजपा में शामिल कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है.”

यह समय हताशा से भरा हुआ है: सोनिया गांधी

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश पिछले दस साल से एक ऐसी सरकार के हवाले है, जिसने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट, असमानता और अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मोदी सरकार ने जो किया है, वो हमारे आपके सामने है. इसलिए यह समय हताशा से भरा हुआ है, लेकिन जान लीजिए कि हताशा के साथ ही उम्मीद का भी जन्म होता है.

यह देश सिर्फ चंद लोगों की जागीर नहीं

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस के हमारे साथी न्याय के दीपक को अपने सीने की आग से जलाएंगे और हजार आंधियों में उसे संभालकर आगे बढ़ेंगे. क्योंकि यह देश सिर्फ चंद लोगों की जागीर नहीं है. यह देश हम सबका है. इसे हमारे पुरखों ने अपने खून से सींचा है. इसकी हवाओं में हमारी मां-बहनों के पसीने का नमक है. यह देश हमारे बच्चों का आंगन है. इस देश के मासूम बच्चों से उनके हिस्से का न्याय छीना नहीं जा सकता.

हम झूट बोलने वालों में से नहीं : मल्लिकार्जुन खरगे

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रियंका गांधी ने हमारे घोषणा पत्र के बारे में बताया. हमारी जो 5 न्याय गारंटी हैं, उसके तहत हमने 25 गारंटी करके देने का वादा किया है. हम झूट बोलने वालों में से नहीं है जैसे की PM मोदी बोलते हैं. उन्होंने हमसे पहले कितनी गारंटी दी है? उन्होंने कौन सी गारंटी लोगों को दी है और वह लोगों तक पहुंची है?…”

Also Read: Ladakh: ‘मोदी सरकार को लद्दाख के लोगों की बात सुननी चाहिए’, लेह में धारा 144 और इंटरनेट बंद करने पर बोली कांग्रेस

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *