INDIA Bloc Mega Rally

INDIA Bloc Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन की महारैली

Share this news :

INDIA Bloc Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन महारैली कर रहा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह रैली लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है, इसलिए इसका नाम ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह रैली किसी एक पार्टी की नहीं है, इसमें पूरा INDIA जनबंधन शामिल है.

ये नेता हुए शामिल

इंडिया गठबंधन की इस महारैली (INDIA Bloc Mega Rally) में विपक्ष के सभी नेता शामिल होंगे. रामलीला मैदान में बृंदा करात, जम्मी-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुड्डा और कैलाश गहलोत पहुंच चुके हैं. इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मंच पर पहुंच चुके हैं. साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव महारैली में शामिल होने पहुंचे हैं.

ये महिलाएं करेंगी रैली को संबोधित

रैली में विपक्ष की महिला नेता भी पहुंच रही हैं. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवल और आप नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह मंच से जेल में बंद अपने-अपने पति की तरफ से संदेश देंगी. साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरन भी रैली को संबोधित करेंगी और अपने पति का संदेश देंगी. बता दें कि हेमंत सोरेम को दो महीने पहले कथित जमीन घोटाला केस में अरेस्ट किया गया. इसके अलावा जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन भी रैली में शामिल होने पहुंची हैं.


Also Read-

1 अप्रैल से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *