Kamalnath

Kamalnath

Share this news :

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा है कि बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि कमलनाथ जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन इसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने फर्जी बताया है.

कमलनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा सत्य, धर्म और न्याय की विचारधारा है. देश के सभी धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा और विचार के लिए कांग्रेस की विचारधारा में समान स्थान और सम्मान है. कांग्रेस पार्टी के 138 वर्ष के इतिहास में ज्यादातर समय संघर्ष और सेवा में गुजरा है. आजादी की लड़ाई के आंदोलन में तानाशाही से संघर्ष में कांग्रेस के नेताओं में देश सेवा की होड़ लगी रही. आजादी के पश्चात राष्ट्र निर्माण ही कांग्रेस का एकमात्र ध्येय है.

उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में कहा कि आज जब देश में विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश हो रही है और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं तब भी कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा ही तानाशाही का मुकाबला करेगी और देश को दुनिया का सबसे सुंदर और मजबूत लोकतंत्र बनाएगी. हम गांधी जी, नेहरू जी और अंबेडकर जी के रास्ते पर चलकर स्वर्णिम भारत बनाएंगे.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे. जिन्हें कमलनाथ ने खुद खारिज कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *