Loksabha Election

Loksabha Election

Share this news :

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से किसी भी समय तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. चुनाव में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं चुनाव में देश की राजधानी दिल्ली काफी अहम हो जाती है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. इनमें एक तरफ जहां बीजेपी है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से आप और कांग्रेस पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं.

फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. साथ ही कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी भारत जोड़ों न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को यहां से कड़ी टक्कर भी मिल सकती है. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं, कांग्रेस भी जल्द तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर सकती है.

आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती (AAP), पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार (AAP), पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा (AAP) और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान (AAP) को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता को खास सौगात भी दी है. जिसका असर चुनावी नतीजों पर भी देखने को मिल सकता है.

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

आज यानी गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ. आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था. अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूँ कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया.आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है. बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं. क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *