Modi 3.0

Modi 3.0

Share this news :

Modi 3.0: मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया. बीजेपी ने अधिकतर बड़े मंत्रालय अपने पास रखे हैं, वहीं, अपने सहयोगी दलों को दरकिनार करने का काम किया है. इस बार कुछ विभागों में फेरबदल भी किया गया है. साथ ही कुछ बड़बोले नेताओं को किनारे भी लगाया गया है.

इसी लिस्ट में नाम है स्मृति ईरानी का.पिछली बार स्मृति ईरानी के पास महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी थी. लेकिन अब अन्रपूर्णा देवी को यह विभाग सौंपा गया है. अन्नपूर्णा देवी1998 में अपने पति की मृत्यु के बाद सक्रिय राजनीति में आई थी. झारखंड में भाजपा के ओबीसी चेहरे के रूप में अन्रपूर्णा देवी एक बड़ा नाम हैं. ऐसे में मोदी 3.0 में अन्रपूर्णा को शामिल करके बीजेपी ने इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने का प्रयास किया है.

कई नए चेहरों को दी गई प्राथमिकता

गौरतलब है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कैबिनट में शामिल होने वाले मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस कैबिनेट में 72 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिली है.

स्मृति ईरानी के अलावा मोदी की पिछली सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे अनुराग ठाकुर, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

Also Read: रायबरेली और अमेठी के लिए गांधी परिवार ने बनाया खास प्लान, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *