Mallikarjun Kharge Attacks PM Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (11 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों से पता चला है कि नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (Varanasi) में जो “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के तहत 8 गांवों को विकसित करने के लिए गोद लिया था वहां गरीबों के पास, खासकर दलित व पिछड़े समाज के पास अब तक पक्के घर नहीं पहुंचे. अगर कुछ घर हैं तो भी उनमें पानी नहीं पहुंचा है, नल तक नहीं है.
मिट्टी के घरों में रह रहे लोग
खड़गे ने बताया कि जयापुर में, जो पीएम मोदी द्वारा गोद लिया गया पहला गाँव है, कई दलितों के पास घर और कार्यात्मक शौचालय नहीं हैं. नागेपुर में भी स्थिति ऐसी ही है और इसके अलावा, सड़कें भी खराब स्थिति में हैं. परमपुर में पूरे गांव में नल लगे हैं लेकिन उन नलों में पानी नहीं है. इसके साथ ही खड़गे ने बताया कि पूरे गांव में पिछले दो महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं थी. वहां कई दलित और यादव समाज के लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं.
‘PM आवास की गारंटी भी खोखली’
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम आवास को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश ने ऐसा जवाब दिया कि मोदी सरकार को दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर अपना सत्ता का “घर” संभालना पड़ रहा है. खड़गे ने कहा कि 17 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री ने देश को “मोदी की गारंटी” दी थी कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी. ये गारंटी तो खोखली निकली. अब 3 करोड़ PM आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश असलियत जानता है. इस बार इन 3 करोड़ घरों के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है, कोई डेडलाइन नहीं दी गई है, क्योंकि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस-UPA के मुकाबले पूरे 1.2 करोड़ घर कम बनवाए. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 2004 से 2013 के बीच 4.5 करोड़ घर बनवाए, जबकि भाजपा ने 2014 से 2024 के बीच 3.3 करोड़ घर बनवाए.
Also Read-
रायबरेली और अमेठी के लिए गांधी परिवार ने बनाया खास प्लान, जानें
पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम