Sainik Schools: मोदी सरकार ने 62 प्रतिशत नए सैनिक स्कूलों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), भाजपा नेताओं और उनके सहयोगियों को सौंप दिया है. द रिपोर्टर्स कलेक्टिव की एक रिपोर्ट ने इसका खुलासा किया है. कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. विपक्षी पार्टी ने इसे सेना के ‘साम्प्रदायीकरण’ और ‘राजनीतिकरण’ की साजिश बताया है. साथ ही कहा कि ये सेना में RSS की नफरत भरी विचारधारा को स्थापित करने की चाल है.
‘ये नफरत फैलाने की साजिश’
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “मोदी सरकार ने देश के 62% नए सैनिक स्कूलों को BJP-RSS के नेताओं और BJP के करीबी सहयोगियों को सौंप दिया है. यह साफ तौर से सेना के ‘साम्प्रदायीकरण’ और ‘राजनीतिकरण’ की साजिश है. ये सेना में RSS की नफरत भरी विचारधारा को स्थापित करने की साजिश है.”
पार्टी ने लिस्ट किया साझा
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए. देश सेना के साथ यह खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा. पार्टी ने आगे BJP-RSS से जुड़े उन लोगों की लिस्ट भी साझा की, जिन्हें सैनिक स्कूल (Sainik Schools) सौंपे गए हैं. ये लोग हैं-
- पेमा खांडू (अरुणाचल के मुख्यमंत्री)
- भाजपा नेता साध्वी ऋतंभरा (यूपी)
- बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया (यूपी)
- BJP विधायक महंत बालकनाथ योगी (राजस्थान)
- बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल (महाराष्ट्र)
- BJP नेता हरिराम रणवा (राजस्थान)
- पूर्व मंत्री सदाभाऊ खोत (महाराष्ट्र)
- BJP विधायक संजय पाठक की पत्नी निधि पाठक (मध्य प्रदेश)
- पूर्व BJP महासचिव अशोककुमार भावसंगभाई चौधरी (गुजरात)
- BJP विधायक व विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी (गुजरात)
Also Read-
BJP में शामिल होते ही भ्रष्ट नेता हुए पाक-साफ, कांग्रेस ने कहा- ये ‘मोदी की वॉशिंग मशीन’ का कमाल