Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल 15 दिनों के लिए तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में उनके हेल्थ को लेकर हर रोज अपडेट आ रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है. उनका वजन तेजी से गिर रहा है, जिसको लेकर आप के कई नेताओं ने अपनी चिंता जाहिर की है.
अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि उनका गिरता स्वास्थ्य बेहद चिंताजनक है. कई सालों से वे सीवियर डायबिटीज (Severe diabetic) हैं. अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना सालों तक उन्होंने देश की सेवा की है. गिरफ़्तारी के बाद उनका वज़न 4.5 किलो गिर चुका है.
वहीं, AAP नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताएं हुए कहा कि गिरफ़्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है.
तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. जहां उनकी तबीयत सही नहीं है. गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन साढ़े चार किलो घट गया है. इसको लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है. बता दें कि शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से कुछ दिन ED की हिरासत में रहे और 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट
Also Read: BJP में शामिल होते ही भ्रष्ट नेता हुए पाक-साफ, कांग्रेस ने कहा- ये ‘मोदी की वॉशिंग मशीन’ का कमाल