Worst Film of Amir Khan

Worst Film of Amir Khan: आमिर खान के करियर की सबसे खराब फिल्म

Share this news :

Worst Film of Amir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कई हिट फिल्में दी हैं, चाहे वो पीके हो या राजा हिंदूस्तानी. लेकिन आमिर खान ने अपने करियर में एक ऐसा फ्लॉप फिल्म भी किया है, जिसे करने का उन्हें आज भी अफसोस है. यह फिल्म इतनी खराब थी कि इसे करने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी.

एक्टर के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म

आमिर खान के करियर की खराब फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाली यह फिल्म ‘मेला’ है. धर्मेश दर्शन ने इसे डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और आमिर के भाई फैजल खान ने मुख्य किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही. दर्शकों को फिल्म इतनी खराब लगी कि IMDb पर इसको 10 में से सिर्फ 3.7 रेटिंग मिली. दर्शकों का कहना था कि फिल्म जरूरत से ज्यादा ड्रामेटिक है और एक्टर्स की एक्टिंग भी ओवर है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान फिल्म मेला को अपने करियर की सबसे बड़ा गलती (Worst Film of Amir Khan) मानते हैं. यहां तक कि इस फिल्म को करने के बाद आमिर ने निर्देषक धर्मेश दर्शन के साथ फिर कभी काम नहीं किया.

ट्विंकल खन्ना ने छोड़ी एक्टिंग

‘मेला’ की लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म को करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. वो आज भी इस फिल्म को अपने करियर की सबसे खराब फिल्म मानती हैं और कई मौकों पर इसका मजाक उड़ाती हैं. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के दौरान ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार को डेट कर रही थीं और फिल्म के फ्लॉप होती ही उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अक्षय कुमार से शादी कर ली थी.


Also Read-

पत्नी मां बनने वाली थी, एक्टर कर रहे थे किसी और को डेट… 80 के दशक का सबसे चर्चित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर

फिल्मों में बिकीनी पहन बटोरी सुर्खियां, फिर बनी पांडवों की मां, आखिर कहां है महाभारत की “कुंती”?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *