रोजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 319 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए बेन डकेट ने सबसे बड़ी 153 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 126 रनों की लीड मिल गई है.
मुकाबले के दूसरे दिन दबदबा बनाने वाली इंग्लैंड तीसरे दिन फ्लॉप दिखी और दूसरे ही सेशन में सिमट गई. इंग्लिश टीम ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रनों के भीतर गंवाए. तीसरे दिन की सुबह इंग्लैंड ने दो विकेट पर 224 रन जोड़ लिए थे लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के आखिरी आठ बल्लेबाज़ों को केवल 95 रन पर आउट कर दिया.
मोहम्मद सिराज चमके
तीसरे दिन की सुबह सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को पवेलियन लौटाया. इसके बाद मोहम्मद सिराज कहर बन कर बरपे और चार बल्लेबाज़ों को चलता किया. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी दो दो विकेट लिए.पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुक़ाबले खेले जा चुके हैं और सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर है.
इंग्लैंड ने की थी ताबड़तोड़ शुरुआत
इंग्लैंड ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज़ में दूसरा दिन खत्म किया था, उसे देख यही कयास लगाए जा रहे थे कि वो तीसरे दिन आसानी ने लीड हासिल कर लेंगे क्योंकि उनके पास पूरे 8 विकेट मौजूद थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तीसरे दिन भारतीय बॉलर्स ने शिकंजा कसते हुए इंग्लिश टीम का खेल खराब कर दिया.