Kamalnath

Kamalnath

Share this news :

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही उनके बेटे नकुलनाथ भी पाला बदल सकते हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने यह कह कर इस अफवाह को और हवा दे दी कि जो देश और समाज के हित के लिए काम करना चाहता है तो उसका स्वागत है. कमलनाथ बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इसे अफवाह और बेबुनियाद बताया है.

बीजेपी के साथ नहीं जा सकते कमलनाथ

दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को लेकर कहा कि मेरी बात कल रात कमलनाथ जी से हुई. वह छिंदवाड़ा में हैं. उनका इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं है. मीडिया वाले सनसनी फैला ब्रेकिंग न्यूज बना रहा है ताकि लोग का खबर में इंट्रेस्ट बना रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी पुराने कांग्रेसी हैं, वे इंदिरा जी के समय से पार्टी के साथ हैं. ऐसे में वे कही नहीं जा रहे हैं.


वीडी शर्मा ने दिया था बड़ा बयान

बता दें कि वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को खारिज कर दिया. कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो इससे नाराज हैं. कांग्रेस भगवान राम का अपमान किया है और कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिनको इससे दुख हुआ है और हमें लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए. जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और आप जिसका नाम ले रहे हैं (कमलनाथ) अगर उन्हें भी दुख है तो उनका भी स्वागत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *