Rahul gandhi

Rahul gandhi

Share this news :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई. लेकिन बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया.

बिहार के सासाराम में किसान पंचायत को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में सब कुछ कारोबारी गौतम अडानी को दिया जा रहा है लेकिन किसानों और युवाओं पर कोई बात नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को सेना, रेलवे और पब्लिक सेक्टर में नौकरी नहीं मिलेगी. क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है कि आप सब लोग कॉन्ट्रैक्ट पर ही काम करें. उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान को सही रेट नहीं मिल रहा है और दूसरी तरफ किसान की जमीन खरीदी जा रही है. राहुल ने सवाल किया कि देश में यह किस तरह का विकास हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हमने लोगों से पूछा कि देश में फैली नफरत का क्या कारण है? जिसका जवाब मिला- देश में फैल रही नफरत का कारण डर है और डर का कारण अन्याय है. आज देश के हर हिस्से में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर अन्याय हो रहा है.

उन्होंने आज ही रोहतास जिले में भी कहा, ‘‘मैं आपको एक उदाहरण दे रहा हूं. मान लीजिए कि चार युवाओं को अग्निवीर के रूप में चुना गया है. चार साल के बाद चार में से तीन युवाओं को घर वापस भेज दिया जाएगा और उनमें से केवल एक को आगे रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, बाकी तीन लोग क्या करेंगे… क्या वे पकौड़े बेचेंगे?’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *