Bihar

Bihar

Share this news :

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव ने मोदी सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. पार्टी के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव ने कहा कि अगस्त महीने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गिर जाएगी.

आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुक्रवार को लालू यादव ने कहा, ‘मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और यह अगस्त तक गिर सकती है.’ उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों ने ‘पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है. तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई को लड़ेंगे.

पांच साल नहीं चलेगी मोदी सरकार

पिता के सुर में सुर मिलाते हुए तेजस्वी यादव ने भी यही बात दोहराई. तेजस्वी ने भी अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार कभी भी गिर सकती है. केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, राजद ही सरकार बनाएगी.

बहुमत से दूर रह गई BJP

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बहुमत से दूर रह गई. बीजेपी के हिस्से में कुल 240 सीटें आई. हालांकि, बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों जैसे जेडी (यू), टीडीपी आदि के समर्थन से सरकार बना ली. लेकिन पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर कई विपक्षी नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और कुछ महीनों में गिर जाएगी.

बिहार की सत्तारूढ़ जद (यू) केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा के साथ गठबंधन में है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करके अपनी विचारधारा से समझौता किया है. राष्ट्रीय जनता दल एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने न तो समझौता किया है और न ही भाजपा के सामने घुटने टेके हैं. सत्ता में रहना सबसे बड़ी बात नहीं है हमारी लड़ाई उन लोगों के लिए है जो कमजोर और वंचित हैं.

Also Read: सैन्य अधिकारियों से लेकर पूर्व दिग्गज तक… सब बता रहे हैं ‘अग्निपथ योजना’ को सेना के लिए खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *