Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi In Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. लेकिन सियासी माहौल ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच राहुल गांधी ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार (11 मई) को राहुल गांधी आंध्र प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वाईएस राजशेखर रेड्डी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजशेखर रेड्डी को बताया मार्गदर्शक

इसके बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति में अलग-अलग तरीके के रिश्ते होते हैं, लेकिन कुछ पारिवारिक रिश्ते भी होते हैं. राजशेखर रेड्डी जी मेरे पिता के भाई थे. ये रिश्ता वर्षों पुराना है. राजशेखर रेड्डी जी ने आंध्र प्रदेश के साथ ही पूरे देश को रास्ता दिखाया था.

ऐसे आया लोगों का दर्द समझ- राहुल गांधी

उन्होंने जैसी पदयात्रा की थी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए वही मेरी प्रेरणा थी. राजशेखर रेड्डी जी ने मुझसे कहा था कि तुम्हें भारत की पदयात्रा करनी चाहिए. पिताजी के न रहने के बाद उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी किया था. उन्होंने कहा था जब हम पदयात्रा में जाते हैं, तभी हमें जनता की समस्या समझ आती है और दूसरों का दर्द.. अपना दर्द ख़त्म कर देता है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, ” राजशेखर रेड्डी जी की राजनीति सोशल जस्टिस और जनता के वेलफेयर के लिए थी.. जो आज यहां नहीं बची. आज आंध्र प्रदेश में बदले की राजनीति चल रही है. राजशेखर रेड्डी जी दिल्ली में आंध्र प्रदेश की आवाज थे. आज आंध्र प्रदेश को BJP की B-टीम चलाती है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राजशेखर रेड्डी जी और कांग्रेस की विचारधारा कभी BJP के साथ नहीं हो सकती है. मगर जगन रेड्डी जी BJP के खिलाफ कुछ नहीं कह पा रहे हैं, क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के केस हैं. यही हालत चंद्रबाबू नायडू की है.दिल्ली की सरकार ने आंध्र प्रदेश की जनता से वादे किए थे, लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए. क्या आपको स्पेशल स्टेटस, कोलावरम प्रोजेक्ट और कडप्पा स्टील प्लांट मिला? ये वादे इसलिए पूरे नहीं हुए क्योंकि आपकी सरकार BJP के सामने सिर झुका देती है.

Also Read: Arvind Kejriwal: जेल से निकल भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, कहा- मुझे जेल में प्रताड़ित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *