Table of Contents
Visakhapatnam Railway Station: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में रविवार को भीषण आग लग गई. छत्तीसगढ़ के कोरबा से तिरूमाला जा रही थी कोरबा एक्सप्रेस (18517), जब इसमें अचानक से आग लग गई. घटना में ट्रेन की तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग को समय रहते बुझा लिया गया था.
रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग (Visakhapatnam Railway Station)
कोरबा एक्सप्रेस में रविवार सुबह 7:30 बजे अचानक आग लग गई. जिससे ट्रेन की B7 बोगी पूरी तरह जल गई. जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जली हैं. घटना के वक्त ट्रेन खाली थी. इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और न जान माल का नुकसान हुआ. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. हादसा क्यों हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जांच के बाद दुर्घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा.
पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी (Visakhapatnam Railway Station)
विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने बताया, “सुबह 7:00 बजे वाइजैग रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई. उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था इसलिए किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. हम FIR दर्ज कर रहे हैं. आग लगने के पीछे का कारण जानने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. फोरेंसिक साक्ष्यों की जांच करने के बाद ही वे दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारण के बारे में पता चल पाएगा.”
मामले की होगी विस्तृत जांच
वहीं वाल्टेयर डिवीजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद ने कहा, “इस खाली रेक को रखरखाव के लिए कोचिंग डिपो जाना था. इसे यहां प्लेटफॉर्म पर रखा गया था और सुबह 9:20 बजे प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ कर्मचारियों ने थोड़ा धुआं देखा. उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया. वे भी आग बुझाने के लिए अतिरिक्त बल के रूप में आए. सुबह 11:10 बजे आग बुझा दी गई.”
सौरभ प्रसाद ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार दो बगल के कोचों को छोड़कर, बाकी रेक को तुरंत कोचिंग डिपो में ले जाया गया. जैसे ही हमें एपी फायर डिपार्टमेंट से मंजूरी मिली, इस विशेष बी7 कोच के बगल के कोचों को भी खाली कर दिया गया और कोचिंग डिपो ले जाया गया. हम इस बारे में विस्तृत जांच और पूछताछ करेंगे कि बी7 कोच में ऐसा क्या हुआ जिसके कारण यह हुआ.
Also Read-
भारत को हाई इनकम वाला देश बनने में लगेंगे 75 साल, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा