Farmers Protest

Farmers Protest

Share this news :

किसान एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. जिसे देखते सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं. मालूम हो कि किसानों की ओर से 13 फ़रवरी को दिल्ली कूच का नारा दिया है. ऐसे में वे खेती-किसानी से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने एडवाइज़री जारी की है और राज्य के सात ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.

13 फरवरी को देश की राजधानी में होने वाले इस‌ आंदोलन पर लगाम लगाने के लिए जगह-जगह पत्थर के अवरोधक बनाए जा रहे हैं. इसका वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने रविवार (11 फरवरी) को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के दिल्ली कूच से घबरा गई है, इसलिए उनकी राह रोकने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस ने सड़कों पर बनाए जा रहे अवरोधक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “मोदी सरकार के अन्याय से परेशान किसान दिल्ली आ रहे हैं. इस बात की भनक जैसे ही मोदी सरकार को लगी, किसानों के रास्ते पर कीलें बिछा दी गईं. पत्थर से रास्ता रोक दिया गया. बीजेपी सरकार ने हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है.”

किसानों के साथ हो रहा अपराधियों जैसा सलूक

कांग्रेस ने कहा है, “हमारे अन्नदाताओं के साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जा रहा है. सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए, उनकी परेशानियों को दूर करना चाहिए.‌‌ लेकिन अहंकार में चूर PM मोदी और उनकी सरकार किसानों को दुश्मन मान बैठी है.”

बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज़ माफ़ी जैसी मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने दिल्ली चलो का नारा दिया है. इसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने कहा है कि पंजाब की ओर जा रही सड़कों पर ट्रैफ़िक प्रभावित हो सकता है और बहुत ज़रूरी होने पर ही इस ओर यात्रा करें. पंजाब के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा के सात ज़िलों में 11 फ़रवरी सुबह से 13 फ़रवरी तक मोबाइल पर इंटरनेट बंद रहेगा. बताया गया है कि ऐसा अफ़वाहें रोकने के लिए किया जा रहा है.

जिन ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक रहेगी, वे हैं- अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फ़तेहाबाद और सिरसा. पंजाब किसान मज़दूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि 12 फ़रवरी शाम पांच बजे चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ बैठक में किसान संगठनों की मांगों पर चर्चा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *