"मैंने वोट खरीदा है…", वायरल वीडियो में BJP सांसद ने खोली अपनी ही पोल
लोकसभा चुनाव का तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता और उम्मीदवार वोट संख्या बढ़ाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. सभी जनता के बीच जाकर वोट साधने में जुटे हैं. इस बीच कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक का जनता के बीच का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं. दरअसल, इस वीडियो में बीजेपी सांसद ने पूरी जनता के सामने कह दिया कि उन्होंने वोट खरीदे हैं.
वायरल हो रही वीडियो
सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, सुब्रत पाठक अपने क्षेत्र के आक्रोशित लोधी समाज का मामला शांत कराने पहुंचे थे. पर यहां ये उन्हीं लोगों पर भड़क गए. गुस्से में भापजा सांसद ने कह दिया कि आपने वोट दिया नहीं है, मैंने वोट खरीदा है.
दूसरी बार BJP ने मैदान में उतारा
बता दें कि यूपी की कन्नौज सीट से बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है. बीजेपी को इस बार भी पूरी उम्मीद है कि सुब्रत पाठक इस सीट से जीत दर्ज करेंगे. लेकिन जनता के बीच इस आक्रोश को देखकर ऐसा होना काफी मुश्किल लग रहा है. हालांकि, अगर वीडियो में कहे अनुसार अगर इस बार भी सुब्रत पाठक ने वोट खरीद लिए तो उनका जीतना तय है. अब सवाल यह उठ रहा है कि चुनाव आयोग आखिर क्या कर रहा है? कैसे उसकी नाक के नीचे से बीजेपी के ये नेता वोट खरीद ले रहे हैं और जनता को धोखा दे रहे हैं?
Also Read-
इस दिन जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, जयराम रमेश ने किया खुलासा
भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा