Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से धर्म के नाम पर हिंसा की खबरें आए आती रहती हैं. कुछ इसी तरह का ताजा मामला एक बार फिर आया है, जहां भीड़ ने एक युवक को जिंदा जला मार डाला है. मामला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले के मद्यन इलाके का है. जहां भीड़ ने गुरुवार ( 20 जून) शाम मद्यन पुलिस स्टेशन के अंदर एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने जिस युवक को जलाकर मार डाला है, उसे पवित्र कुरान के कथित अपमान के लिए हिरासत में लिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, गुस्से भीड़ ने पहले युवक को पुलिस स्टेशन के अंदर पीट पीटकर मार डाला. इसके बाद भीड़ ने शव को पुलिस स्टेशन के बाहर आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं.
कुरान के अपमान का लगा था आरोप
पुलिस ने बताया कि कुरान के कथित अपमान के मामले में पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले गई थी, लेकिन भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया और संदिग्ध को अपने साथ ले गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ लोगों ने बाजार में एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने कथित तौर पर पवित्र कुरान का अपमान किया था. जिसके बाद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद, स्वात के मशहूर पर्यटन स्थल मदयान में मस्जिदों से भी घोषणाएं की गईं, जिससे लोग गुस्से में पुलिस स्टेशन पहुंच गए.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, स्वात का नहीं था और एक स्थानीय होटल में रह रहा था. मीडिया रिपोर्टों से पता चला कि मृतक सियालकोट का रहने वाला एक पर्यटक था. पाकिस्तान में 1987 में ईशनिंदा का कानून बनने के बाद लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान में ‘हलवा’ लिखा कपड़ा पहनने पर एक महिला को भीड़ ने घेर लिया था. भीड़ ने आरोप लगाया था कि उसके कपड़े में ईशनिंदा के खिलाफ लिखा है. पहले भी इस तरह के पाकिस्तान से कई मामले आ चुके हैं.
Also Read: मुसलमानों-यादवों के खिलाफ विवादित बयान देकर बुरा फंसे JDU सांसद, अब होगी कार्रवाई