Manipur Violence

Manipur Violence

Share this news :

मणिपुर में बीते कई महीनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. आए दिन मणिपुर से हिंसा की ख़बरें आती रहती हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार मणिपुर को लेकर लिख रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल मणिपुर के मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर चुंगरेंग कोरेन का है, जो पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा को लेकर भावुक अपील करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में चुंगरेंग कोरेन भावुक नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह बयान कथित तौर पर मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) में एक बाउट के बाद दिया है. वीडियो में चुंगरेंग कोरेन कहते दिख रहे हैं कि “मोदी जी, मणिपुर में हिंसा हो रही है. हर दिन लोग मर रहे हैं. लोग कैम्प में रहने को मज़बूर हैं. खाना नहीं मिल रहा. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही. एक बार तो मणिपुर आ जाइए.”

मणिपुर में जारी हैं हिंसक घटनाएं

पिछले साल मई से मणिपुर जातीय हिंसा के कारण जल रहा है. हजारों लोग विस्थापित चुके हैं. हिंसा में करीब 200 से अधिक लोग मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों तक को किडनैप किए जाने की खबरें आ चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि भूमिगत उग्रवादी समूहों को फिर से समर्थन मिलने से जातीय हिंसा अराजकता में बदल गई है.

कांग्रेस नेता ने भी शेयर की वीडियो

कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने रेसलर का यह वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह यह बात करते दिख रहे हैं. बीवी श्रीनिवास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है ,”ये है Manipur के Chungreng Koren..काश प्रधानमंत्री के लिए Manipur उनके परिवार का हिस्सा होता तो आज शायद Manipur का हर नागरिक रोने को मजबूर नही होता.”


मणिपुर हिंसा का कारण

मणिपुर में 3 मई को मैतेई (घाटी बहुल समुदाय) और कुकी जनजाति (पहाड़ी बहुल समुदाय) के बीच हिंसा शुरू हुई थी. दरअसल, मणिपुर में मैतेई समाज की मांग है कि उसको कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *