Priyanka Gandhi On Viral Video: 18 वीं लोकसभा सत्र के पहले ही दिन से संसद में कुछ न कुछ हंगामा देखने को मिल रहा है. मजबूत विपक्ष इस बार मोदी सरकार को जमकर चुनौती दे रहा है. NEET पेपर लीक, मणिपुर, इमरजेंसी समेत कई मुद्दों पर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है. इसके साथ ही कई मसलों पर विवाद की स्थिति बनी हुई है.
संसद सत्र का चौथा दिन भी हंगामे नहीं रहा. दरअसल, जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर लोकसभा सदस्य की शपथ ले रहे थे. तब अंत में उन्होंनें “जय संविधान” का नारा लगा दिया. जिसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क गए. ओम बिरला ने शशि थरूर के नारा लगाने वाली बात पर कहा कि आप संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं, तो इसे बोलने की क्या जरूरत है. जिसपर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ओम बिरला को रोकते हुए कहा कि इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
दीपेंद्र हुड्डा के साथ ओम बिरला ने की बदतमीजी
इस बात पर ओम बिरला और भड़क गए और उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के साथ बुरा बर्ताव करते हुए कहा कि मुझे किस पर आपत्ति है, किस पर नहीं, सलाह मत दिया करो, चलो बैठो. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंडिया गठबंधन के तमाम नेता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अभद्र व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं.
इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल करते हुए पूछा है कि क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई. चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है.”
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?
Also Read: Ayodhya Video: अयोध्या के विकास के नाम पर BJP सरकार ने किया खिलवाड़, शहर का हाल देख भड़के लोग