US Religious Report: अमेरिका ने एक बार फिर धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत की आलोचना की है. साथ ही अमेरिका ने भारत में रहने वाले अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता जताई है. दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग ने 2023 की धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें भारत को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.
रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत में धर्मांतरण विरोधी कानून, अभद्र भाषा, अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय लोगों के घरों और पूजा स्थलों को तोड़ने की घटनाएं चिंताजनक है. इसके साथ एंटनी ब्लिंकन ने यहूदियों और मुसलमानों के खिलाफ दुनिया भर में बढ़ती कट्टरता पर चिंता भी जताई है.
अमेरिका ने की भारत की आलोचना
ये पहली बार है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री ने सीधे तौर पर भारत के लिए इतने तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट जारी करता रहा है लेकिन कभी उन्होंने भारत का नाम लेकर प्रत्यक्ष रूप से इस तरह की टिप्पणी नहीं की है.
मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों पर हमले बढे
धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं. ईसाइयों और मुसलमानों को जबरन प्रताड़ित किये जाने के मामले बढे हैं. अल्पसंख्यकों को जबरन धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
अमेरिका ने मुंबई की घटना का किया जिक्र
अमेरिकी ने धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में उन तमाम घटनाओं का जिक्र किया है, जो हाल फिलहाल में भारत में हुई हैं. रिपोर्ट में मुंबई की उस घटना का भी जिक्र किया गया है, जिसमें ट्रेन में एक सुरक्षाकर्मी ने तीन निर्दोष मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी जांच अभी चल रही है.बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग हर साल एक रिपोर्ट तैयार करता है. इस रिपोर्ट में प्रत्येक देश में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति के बारे में बताया जाता है.
Also Read: Ayodhya Video: अयोध्या के विकास के नाम पर BJP सरकार ने किया खिलवाड़, शहर का हाल देख भड़के लोग